राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा, 33 में से 13 जिलों में कोई मरीज नहीं

By: Ankur Wed, 16 June 2021 09:53:23

राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा, 33 में से 13 जिलों में कोई मरीज नहीं

राजस्थान में कोरोना सिमटता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा गिरता जा रहा हैं और तीन महीने बाद एक दिन में मिलने वाले संक्रमितो की संख्या 200 से नीचे पहुंची हैं। बीते दिन राज्य में कुल 172 केस आए है, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीँ राज्य में मंगलवार को 1006 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5619 रह गया हैं। राज्य की अब तक की स्थिति देखे तो कुल 9.50 लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जबकि 9.35 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो गए। वहीं 8856 लोगों की अब तक इस बीमारी से जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियाें में और ढील दी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो मंगलवार को 33 में से 13 जिले ऐसे है, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। किसी भी जिले में 50 से ऊपर केस नहीं आए है। जयपुर में सबसे ज्यादा 45 मरीज मिले है, जबकि बीकानेर में 19, अलवर 16, बाड़मेर 14, सीकर 12 और उदयपुर में केवल 11 नये मरीज मिले है। इसके अलावा शेष 14 जिलों में 10 से भी कम केस आए है।

कोरोना की राज्यवार स्थिति देखे तो जून में अब तक 15 दिन में कुल 10,175 केस आए, जबकि ठीक एक माह पहले यानी 16 मई तक प्रदेश में हर रोज 10 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे। उस समय राज्य में संक्रमण की दर 20 फीसदी से ज्यादा थी, लेकिन अब ये कम होकर एक फीसदी से भी नीचे चली गई है। जून के शुरूआती 15 दिन में राज्य में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जयपुर में 2113 आए है, जबकि सबसे कम 25 केस धौलपुर में मिले है। धौलपुर के अलावा 9 अन्य जिले है, जहां पिछले 15 दिनों में 100 से भी नये मरीज मिले है। इनमें झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, करौली, बूंदी, डूंगरपुर, बारां, जालौर और सवाई माधोपुर है। इधर जयपुर के अलावा अलवर (1074) दूसरा ऐसा जिला है, जहां एक हजार से ज्यादा केस पिछले 15 दिन में आए है। वहीं तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा केस हनुमानगढ़ में 734 पॉजिटिव केस मिले है।

ये भी पढ़े :

# पेट्रोल की कीमत में आज हुई तगड़ी बढ़ोतरी, 107 रुपये लीटर तक पहुंचा दाम; डीजल भी पीछे-पीछे

# हरियाणा : मातम में बदली निकाह की खुशियां, विवाद में भतीजे की पिटाई से चाचा की हुई मौत

# चित्तौड़गढ़ : मवेशियों की तस्करी के शक में कर दी गई युवक की हत्या, मामला किया गया दर्ज

# दिल्ली : लगातार गिरावट के बीच संक्रमितो में हुई बढ़ोतरी, 228 नए मरीज, 12 की मौत

# उत्तरप्रदेश : हैवानियत की हद हुई पार! छह साल की मासूम से दुष्कर्म कर फेंका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com